श्रीनगर, मई 31 -- गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा बिड़ला परिसर को ग्रीन कैंपस बनाने को लेकर पहल शुरू की गयी है। विभाग परिसर को हरित बनाए रखने और छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से बिड़ला परिसर में पौधरोपण भी किया जा रहा है। इस अवसर पर विभाग की फैकल्टियों, छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प भी लिया है। बिड़ला परिसर शिक्षा विभाग में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग फैकल्टी प्रो. अनिल नौटियाल ने कहा कि ग्रीन कैम्पस का विचार अब केवल वैकल्पिक नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय स्तर पर जरूरी हो गया है। इसके क्रियान्वयन में छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका भी है। प्रो. सीमा धवन ने पर्यावरणीय जागरूकता को शिक्षा की मूलधारा में शामिल करने की आवश्यकता पर बल देते ह...