बिजनौर, सितम्बर 13 -- बिड़ला पब्लिक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मंडल स्तरीय कला उत्सव 2025 में विद्यालय की संगीत शिक्षिका स्नेहा, मेघा अग्रवाल और पूजा के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोक संगीत नृत्य प्रतियोगिता में कॉलेज की कुमारी माही, कुमारी जिया कुमारी अनुष्का, कुमारी पूर्वी ने प्रथम स्थान तथा नाटक समूह प्रतियोगिता में कुमारी चंचल, कुमारी राखी, कुमारी पलक और कुमारी सलोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। यह प्रतियोगिता मुरादाबाद मंडल के 5 जिलों के बीच आयोजित की गई। जिसमें जिला बिजनौर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरव हासिल किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मेथोडिस्क इंटर कॉलेज मुरादाबाद द्वारा सम्पन्न कराई गई। इस उपलब्धि पर बिड़ला पब्लिक कन्या इंटर कॉलेज स्योहारा की प्रधा...