जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- पटमदा: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिड़रा गांव में सोमवार की शाम करीब 4 बजे हुई सड़क दुघर्टना में एक युवक घायल हो गया जबकि उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस संबंध उपमुखिया गोपाल गोराई ने बताया कि कमलपुर थाना क्षेत्र के बांकारडीह निवासी 21 वर्षीय युवक हाराधन रजवाड़ अपनी बाइक पर अकेले ही पटमदा साप्ताहिक हाट से घर लौट रहा था। शराब के नशे में धुत युवक की बाइक बिड़रा स्थित टर्निंग पॉइंट पर अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी मदद करते हुए उसके परिजनों को सूचित किया और उसे अस्पताल भेजने में मदद की। घटना में उसे अंदरूनी चोटें आई हैं। बताते हैं कि इस घटना के पूर्व रांगाटांड़ चौक पर भी किसी वाहन से बाइक टकरा गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...