गंगापार, सितम्बर 12 -- हंडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी इमामगंज के बिठौली गांव में गुरुवार को खेत में काम कर रही महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। मौत की खबर घर के अन्य सदस्यों को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के बिठौली गांव निवासिनी 45 वर्षीय मंजू देवी पत्नी बेचन गुप्ता गुरुवार दोपहर खेत की सिंचाई के लिए पाइप फैला रही थीं। इसी दौरान अचानक जहरीले सांप ने महिला को डस लिया। जानकारी परिजनों को हुई तो महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। बेहतर इलाज की तलाश में कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया, लेकिन बीती रात मंजू देवी ने दम तोड़ दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। महिला के मौत से बेटा मोनू गुप्ता, सोनू गुप्ता, बेटी राधा गुप्ता सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...