दरभंगा, नवम्बर 25 -- बहेड़ी। थाना क्षेत्र के बिठौली गांव में ग्रामीणों की सतर्कता से मखाना चोरी की बड़ी वारदात टल गई। दो बोरा मखाना लादकर बाइक से भाग रहे दो युवकों में से एक को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। बिठौली गांव के गणेश साहनी के आवेदन पर पुलिस ने बताया कि उनके तालाब में रखा गुड़िया मखाना चोरी कर ले जाया जा रहा था। पकड़े गए युवक की पहचान मो. जिलानी के रूप में हुई है। उसके पास से बाइक और करीब 200 किलो मखाना बरामद किया गया। उसकी निशानदेही पर एक और बोरा मखाना सुसारी जाने वाले रास्ते किनारे छुपा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मखाना व वाहन को जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि कांड दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि फरार युवक क...