हल्द्वानी, मई 29 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गुरुवार को भाजपा बिठौरिया मंडल के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली। यात्रा के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया गया। यात्रा में भाजपा विधायक बंशीधर भगत, पूर्व दर्जाराज्यमंत्री महेश शर्मा समेत तमाम नेता शामिल हुए। तिरंगा यात्रा हनुमान मंदिर कुसुमखेड़ा से शुरू होकर सेन्ट्रल हॉस्पिटल से होते हुई वापस हनुमान मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से लोगों को अवगत कराया। भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से देश-दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है। पूर्व दर्जा म...