हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी। यूयूएसडी के अधिकारियों के साथ मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बिठोरिया वार्ड में कार्यों का निरीक्षण किया। टीम ने चौफुला से कठघरिया तक हो रहे नहर कवरिंग कार्य का भी निरीक्षण किया। विकास भगत ने जनता से क्षेत्र में निर्माण कार्यों के दौरान आ रही समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान को लेकर अधिकारियों से वार्ता की। यूयूएसडीए के अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में समय से निर्माण कार्यों को पूरा कराया जाएगा। प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप कुमार, सहायक अभियंता डीडी पांडेय, सहायक अभियंता रोहित जोशी, मनोज जोशी, सुरेश गौड़, भुवन पंत, सौरभ बोहरा, विक्की गौड़, चंदन गिनवाल, प्रताप गौड़, विनोद जोशी, दिनेश कपिल, चंद्रशेखर पांडेय, डीएस कोटलिया मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...