कानपुर, दिसम्बर 26 -- कानपुर, संवाददाता। गंगा बैराज पर चेकिंग के दौरान मंगलवार शाम को पुलिसकर्मियों को कुचलने वाली 'वंडर कार' का 48 घंटे बाद भी पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। सीसीटीवी कैमरों में कार बिठूर तक नजर आई है। इसके बाद कार कहां गई, यह पता नहीं चल सका है। बिठूर रोड पर ज्यादा कैमरे भी नहीं लगे हैं। इस वजह से पुलिस के सामने और परेशानी पेश आ रही है। आशंका यह भी है कि बिठूर में ही तो नहीं किसी के यहां कार को छिपा दिया गया है। कोहना पुलिस मंगलवार शाम गंगा बैराज पर यातायात पुलिस के साथ बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्नाव की ओर से काले रंग की हुंडई ऑरा कार ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। हादसे में अटल घाट चौकी प्रभारी संजय कुमार, दरोगा पूरन सिंह और होमगार्ड हरिकिशन घायल हो गए। दरोगा पूरन सिंह...