छपरा, सितम्बर 1 -- तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के शहनेवाजपुर बिट्रिश कालीन शिवमन्दिर परिसर में इस बार दुर्गा पूजा भव्य तरीके से होगी । इस बार व्यवसायियों व ग्रामीणों के सहयोग से तथा शांति निकेतन दुर्गा पूजा समिति के प्रयास से दुर्गा पूजा के लिए भव्य पंडाल बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां दुर्गा पूजा में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाता है। बांस से पंडाल बन रहा है। बोरा,थर्मोकोल आ गया है। इस पंडाल एवं गुफा की लंबाई लगभग 40से 45 फीट तक की बनेगी। उक्त पंडाल का निर्माण तरैया प्रखंड के ही कलाकार द्वारा होता है। दुर्गा माता का भव्य पंडाल निर्माण शुरू हो गया है। इस पंडाल में नौ देवी माता विराजमान होंगी। 75 वर्षों से हो रही हैं दुर्गापूजा शहनेवाजपुर शिवमन्दिर परिसर में बीते 75 वर्षों से लगातार दुर्गा माता की पूजा होते आ रही है। वर्ष 1950...