हापुड़, फरवरी 15 -- कोतवाली हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में हुए दो साल पहले बिट्टू हत्याकांड में जिला जज ने दो अभियुक्तों को सश्रम आजावीन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही प्रत्येक अभियुक्त को 25-25 हजार रुपये के अर्थदंड से दंड़ित किया है। मुकदमे की सुनवाई 36 कार्य दिवस में पूरी की गई। जिसमें 11 गवाहों की गवाही व साक्ष्य के आधार पर जिला न्यायाधीश ने अपना निर्णय सुनाया है। वहीं जिला जज ने आदेश में कहा है कि विवेचक द्वारा विवेचना में घोर लापरवाही बरती है। विभागीय अनुशानात्मक कार्यवाही की संस्तुति की है। एसपी से निरीक्षक के खिलाफ की गई कार्रवाई से न्यायालय को 60 दिन में अवगत कराने के आदेश दिए हैं। जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) गौरव नागर ने बताया कि कोतवाली हापुड़ नगर के मोहल्ला जसरूप नगर गली नंबर- 14 दस्तोई रोड प्राइमरी स्कूल के पास निवास...