हजारीबाग, फरवरी 20 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद के लिए चयनित किए गए प्रखंड के सिंदुवारी ग्राम निवासी देवनंदन राणा के पुत्र बिट्टू कुमार 28 वर्ष का चयन हुआ है। बिट्टू कुमार ने बताया कि मेरी सफलता पर मेरे बड़े भाई मिथिलेश राणा का योगदान काफी सराहनीय रहा है। हमेशा उन्होंने मुझे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहे। ज्ञात हो कि बिट्टू कुमार सिंदुवारी गांव के स्कूल में आठवीं तक एवं मार्खम कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई के बाद 2018 से लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने कहा कि आगे की पढ़ाई मेरी जारी रहेगी। बीडीओ, सीओ बनकर क्षेत्र की सेवा करना चाहता हूं। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से एसबीआई बैंक के मैनेजर मिथिलेश कुमार, दिलीप राणा, अवधेश कुमार राणा, अरविंद कुमार राणा के अलावे अन्य प्रबुद्ध जनों ने बधाई दी ...