मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पताही में प्रॉपर्टी डीलर रामकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पताही के कुख्यात बिट्टू ठाकुर ने हत्या के लिए पारू और साहेबगंज के दो शूटरों को आठ लाख रुपये की सुपारी दी थी। यह जानकारी ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने दी। ग्रामीण एसपी ने बताया कि टुनटुन चौधरी की हत्या करने वाले शूटर पारू के जाफरपुर निवासी अभिषेक कुमार पांडेय और साहेबगंज के पहाड़पुर मनोरथ निवासी दीपक कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल, दो कारतूस और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं। दोनों शूटरों ने कबूलनामे में सारी बातें स्वीकार की है। हत्या में 13 लोगों की साजिश सामने आई है, सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।बिट्ठू की दुकान में रची गई हत्या की साजिश पताही में जि...