फरीदाबाद, जुलाई 13 -- फरीदाबाद। नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को सावन के पहले सोमवार को आयोजित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने की अनुमति जिला पुलिस ने नहीं दी है। इस बाबत जिला पुलिस का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल पत्र की पुष्टि नहीं करता। वायरल हो रहे पत्र में कहा गया है कि उनके जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने से शांति और सौहार्द बिगड़ सकती है। बिट्टू नूंह हिंसा के आरोपी हैं। उनपर आरोप है कि साल-2023 में उन्होंने पुलिस के सामने शस्त्र प्रदर्शन के अलावा त्रिशूल नुमा हथियार को लूटने आदि की लूटपाट की थी। ममले में 15 अगस्त 2023 को उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। मौजूदा समय में वह जमानत पर जेल से बाहर हैं। बताया रहा है कि पिछले हफ्ते बिट्टू बजरंगी ने नूंह में प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक...