बागपत, जनवरी 22 -- बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के बाघू गांव के बाहर गुरुवार की सुबह अज्ञात महिला का शव बिटौड़े में जलता मिला। ग्रामीणों को जैसे ही घटना का पता चला, तो उनमें हड़कंप मच गया। तुरंत ही पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अभी तक मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बाघू गांव के बाहर रखे बिटौड़े में गुरुवार की सुबह आग लगी मिली। ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो उसमें महिला का शव जलता दिखाई दिया। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद उसने महिला के शव को कब्जे में लिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। एएसपी प्रवीण सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे ओर ग्राम...