बिजनौर, अप्रैल 27 -- चंदक। शनिवार की थाना मंडावर के एक गांव के पास रखे बिटोड़ो में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ग्रामीणों के आठ बिटोड़े जल कर राख हो गए। आग गांव की और बढ़ रही थी। बड़ी दुघर्टना होने से बची। थाना मंडावर के गांव डैबलगढ़ निवासी पप्पू, महावीर, बाबू, अनिल सहित एक दर्जन ग्रामीणों ने गांव के पास खाली पड़ी जमीन में उपलो के बिटोड़े रखे थे। शनिवार की शाम अचानक बिटोडो में आग लग गई। आग लगती देख ग्रामीण बिटोड़ो की और दौड़ पड़े और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया आग गांव की और बढ़ रही थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सभी विटोड़े जलकर राख हो गये थे। बड़ी दुघर्टना होते होते बची।

हिंदी हिन्दुस्तान क...