मोहनलालगंज (लखनऊ) संवाददाता।, नवम्बर 6 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में परिजनों की मर्जी के बिना लव मैरिज करने के चलते एक युवती के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों ने दो गज जमीन तक नहीं दी। ससुराल और मायके दोनों पक्ष ने किनारा कर लिया। पुलिस मौके पर पहुंची। घंटों पंचायत के बाद भी दोनों पक्ष के लोग राजी नहीं हुए। इस पर एक किसान नेता आगे आए और बेटों की मदद से अपने खेत में युवती का अंतिम संस्कार कराया। उत्तरगांव के राधा कृष्ण खेड़ा निवासी रेनू ने गांव के ही आलोक से दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। रेनू के मां-बाप की मृत्यु हो चुकी है। भाई अशोक है। आलोक के परिजनों ने भी प्रेम विवाह के चलते नहीं अपनाया तो दोनों हरकंशगढ़ी में किराये के मकान में रहने लगे। सोमवार को रेनू ने एक बच्ची को जन्म दिया। जन्म के साथ ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद रेनू की भी हालत बिग...