शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- = ददरौल विधायक के प्रयास से बनेंगे उत्सव भवन, गांवों में फिर गूंजेगी शहनाईफोटो : दददरौल विधायक अरविंद सिंह। शाहजहांपुर,संवाददाता। अब गांवों में फिर से शहनाई की गूंज सुनाई देगी। जिसके लिए जिले के विभन्न इलाकों में उत्सव भवन बनने का रास्ता साफ हो गया। उसी क्रम में ददरौल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बिटिया की शादी के लिए अब शहर के महंगे मैरिज लॉन की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सव भवनों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। और अगले महीने भवन बनाने का कार्य हो सकता है। क्षेत्र में बनी हुई समस्या को देखते हुए ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने भावलखेड़ा ब्लॉक के दो गांव दौलतपुर और सुंदरनगर में उत्सव भवन निर्माण का प्रस्ताव पास करा कर बजट की सहमति दे दी है। अब टेंडर प्रक्रिया के बाद करीब 30 लाख रुपये की लागत से दो...