बस्ती, जून 14 -- बस्ती, हिटी। जिला महिला अस्पताल में सीएमएस और स्टाफ नर्स के बीच चल रहे विवाद में एक नया घटना भी जुड़ गया है। बिटिया की सुदूर ड्यूटी लगाने पर परेशान पिता ने कहा कि इतना दूर कैसे ड्यूटी करने जाएगी। घर में चर्चा करते-करते अटैक पड़ा और उपचार के दौरान निधन हो गया। गौरतलब है कि पखवारे भर से जिला महिला अस्पताल के सीएमएस और स्टाफ नर्स के बीच हुए विवाद की जांच अभी चल रही है। बता दे कि निरीक्षण के नाम पर सीएमएस ने स्टाफ नर्स से कई बार स्पष्टीकरण मांगा था। उसे बहाने से अपने कक्ष में बुलाते थे। नोटिस के जवाब के बाद भी स्टाफ नर्स की सुनी नहीं गई और सीएमएस ने सीएमओ को पत्र लिखकर ड्यूटी सुदूर करने की मांग कर दी। सीएमओ भी बिना जांच-पड़ताल के स्थानांतरण हर्रैया कर दिया। इसके बाद स्टाफ नर्स ने सीएमएस के खिलाफ मोर्चा खोला और पहले सीएमओ, फिर...