प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 13 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बिटियन मेले से महिलाओं की आस्था और विश्वास जुड़ा है। धार्मिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। यह बातें मानिकपुर थाने में आयोजित बिटियन मेले को लेकर आयोजित बैठक में एसडीएम वाचस्पति सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि मेले में कोई नई परंपरा नहीं कायम की जाएगी, पिछले वर्ष जिस तरह मेले में समाधियों के भीतर व्यवस्था रही, उसी तरह इस बार भी व्यवस्था होगी। महिलाओं के मेले में समाधियों के भीतर किसी पुरुष पुजारी दरवेश की जाने पर रोक रहेगी। सीओ अमरनाथ गुप्ता ने कहा कि मेले में किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी तरह की दिक्कत होने पर सीधे पुलिस को जानकारी दें, समस्या का समाधान किया जाएगा। चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल ने भी विचार और सुझाव मेले को लेकर रखे। इ...