मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- गांव बिटावदा में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक सराहनीय पहल की। बैंक की ओर से गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडर्न स्कूल की जरूरतमंद छात्राओं को आवागमन में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से साइकिल वितरित की गई। आयोजित कार्यक्रम में एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक सुधीर कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह कदम बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी पहल (सीएसआर) के तहत उठाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...