संवाददाता, जनवरी 6 -- यूपी के कानपुर में मेडिकल स्टोर संचालक ने बिटक्वाइन में लगी 44 करोड़ रुपये की रकम को पीएमओ में तैनात दोस्त की मदद से रिलीव कराने और मुनाफे का लालच देकर पड़ोसी समेत चार लोगों से दो करोड़ रुपये ठग लिए। नई फर्म का रजिस्ट्रेशन, पैन कार्ड, सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट, जीएसटी आदि के प्रपत्र दिखाकर यह रकम ठगी गई। मेडिकल स्टोर संचालक अपने दूसरे साथी को पीएमओ का अधिकारी बताकर पीड़ितों से फोन पर बात भी कराता था। उसके विश्वास में आकर पीड़ितों ने डेढ़ गुना राशि के लालच में पैसा लगा दिया। पीड़ितों की ओर से पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। चकेरी के गिरिजा नगर निवासी उमाशंकर के अनुसार उनके घर के पास अहिरवां सैनिक नगर राजा मार्केट निवासी आदित्य सिंह का मेडिकल स्टो...