नई दिल्ली, मई 22 -- Bitcoin Price Today: एशियाई मार्केट खुलने के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin ने 22 मई को 2.2% की बढ़त के साथ नया रिकॉर्ड बनाते हुए 1,10,707 डॉलर (करीब 95 लाख रुपये) का ऑल-टाइम हाई छुआ। कॉइन मार्केट कैप के डेटा के मुताबिक इससे एक दिन पहले 21 मई को यह 1,09,721 डॉलर पर पहुंच था। 22 मई यानी आज सुबह 7:30 बजे तक Bitcoin थोड़ा नीचे आकर 1,09,980 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। पिछले दिन के मुकाबले यह 3.25% ऊपर है और इसका मार्केट कैप 2.18 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। इसमें 3.29% की बढ़ोतरी हो गई है। ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 68.89% बढ़कर 85.13 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।क्या Bitcoin अब नया रिकॉर्ड बनाएगा CoinSwitch के मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह जनवरी के बाद पहली बार है, जब Bitcoin $107K के लेवल को पार कर गया है। अब...