जयपुर, अगस्त 4 -- जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में एक 24 वर्षीय युवक ने कथित रूप से साइबर फ्रॉड का शिकार होकर आत्महत्या कर ली। युवक ने पहले खुद को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई और फिर अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस को युवक के मोबाइल में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने बिटकॉइन में मुनाफे का झांसा देकर ठगी होने की बात लिखी है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान आदित्य शर्मा के रूप में हुई है, जो भांकरोटा स्थित हैंगिंग गार्डन अपार्टमेंट में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहता था। वह बगरू क्षेत्र में एक ग्रेनाइट कंपनी में कार्यरत था। शनिवार रात करीब 7:45 बजे वह काम से घर लौटा था। उसी रात उसने आत्मघाती कदम उठाया। आदित्य के पिता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे उनके बेटे ने बाइक से पेट्रोल निकालकर एक बोतल में भरा और अपा...