रांची, अप्रैल 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के बरियातू की रहने वाली प्राची अरुंधति से टेलीग्राम के जरिए बिटकॉइन में निवेश का लालच देकर साइबर ठगों ने उनसे 2.12 लाख रुपए की ठगी कर ली। प्राची अरुंधति के बयान पर बुधवार साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदन में कहा कि वह बिटकॉइन में कुछ राशि निवेश की थी। उन्हें कुछ टास्क भी दिए गए, जिसे वह पूरा भी की। बिटकॉइन साइट पर उन्हें राशि अधिक दिखाए गए। जब वह पैसे की निकासी करना चाहा तो उनसे राशि की डिमांड की गई। इसके बाद साइबर ठगों ने उनसे 25 मार्च से लेकर अब तक विभिन्न तिथियों में 2.12 लाख रुपए बिटकॉइन साइट पर जमा करवाया। लेकिन, उन्हें राशि नहीं दी गई। इसके बाद वह साइबर थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...