नई दिल्ली, जुलाई 14 -- दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने सोमवार को पहली बार 120,000 डॉलर का ऐतिहासिक स्तर पार कर लिया। यह उछाल इसलिए आया, क्योंकि निवेशकों को इस हफ्ते क्रिप्टो इंडस्ट्रीज के लिए बड़े नियमों में बदलाव की उम्मीद है। रायटर्स के मुताबिक सोमवार से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में ऐसे कई प्रस्तावों पर बहस शुरू हो रही है जो डिजिटल एसेट इंडस्ट्रीज को नए नियम दे सकते हैं। ये वो नियम हैं, जिनकी मांग उद्योग लंबे समय से कर रहा था।ट्रंप का 'क्रिप्टो प्रेसीडेंट' दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को 'क्रिप्टो प्रेसीडेंट' कहा है और नीति निर्माताओं से उद्योग के पक्ष में नियम बदलने का आग्रह किया है। हालांकि, उनके विवादास्पद टैरिफ के बावजूद बिटकॉइन ने यह उछाल दर्ज की।बिटकॉइन का शानदार प्रदर्शन इन उम्मीदों के बीच सोमवार को एशि...