रुडकी, नवम्बर 9 -- ग्राम बिझौली में पूर्व प्रधान मोहम्मद इसराइल की चौपाल पर रविवार को रक्तदान शिविर, नेत्र जांच और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर रक्तदान किया और स्वास्थ्य लाभ उठाया। कार्यक्रम संयोजक और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यह शिविर जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना महान पुण्य का कार्य है और इससे अनगिनत लोगों की जान बचाई जा सकती है। सचिन गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर ऐसे सामाजिक एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं, ताकि ग्रामीणों को इलाज के लिए शहरों के चक्कर न लगाने पड़े। समाजसेवी पूजा गुप्ता ने कहा कि...