मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- किशनपुर गांव मे किसान पर बिज्जू नामक जंगली जानवर ने हमला कर दिया। किसान ने दौड़कर अपनी जान बचाई। घटना से भयभीत ग्रामीणों ने बिज्जू को पकड़ने की मांग वन विभाग से की।वन विभाग की टीम बिज्जू को पकड़ने के प्रयास मे जुट गयी है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी मौ. शादाब ने बताया कि उनके मकान के पीछे खेत मे बीते कई दिनों से एक जंगली जानवर व उसके बच्चे दिखाई पड़ रहे थे। रात में जंगली जानवर घर में घुस आया, जिसे देख घर मौजूद महिलाएं डर गयी। जानवर को भगाने गये उसके पिता जर्जीस पर जानवर ने हमला कर दिया। किसी प्रकार जर्जीस ने अपनी जान बचाई। जानवर बराबर में स्थित पेड़ पर चढ़ गया। जानवर को बिज्जू बताया गया। बिज्जू व उसके बच्चे रात में तेज़ आवाज करते हैं, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने बिज्जू को पकड़वाने की मा...