अलीगढ़, जुलाई 12 -- छर्रा, संवाददाता। छर्रा को तहसील बनाओ अभियान क्रम जारी है। छर्रा को तहसील बनाने को लेकर अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। इसीक्रम में आज विकास खंड बिजौली के वाशिंदों ने तहसील की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कस्बा क्षेत्र के ग्रामीणों के अलावा विकासखंड बिजौली के बाशिंदे भी अब पूर्ण रूप से छर्रा को तहसील बनाओं अभियान में कदम से कदम मिलाकर साथ दे रहे हैं। वहां के लोगों का कहना है कि वर्तमान में हमारी तहसील अतरौली में आती है जो बिजौली के गांवों से काफी दूर पड़ती है। हमारी मांग है कि छर्रा को ही तहसील बनाया जाए। सही मायने में छर्रा क्षेत्र ही तहसी के मानक पूरे करता है। छर्रा के पास 100 से 150 के आसपास ग्राम पंचायतें हैं। इस मौके पर राजेश गुप्ता बाबा, जोगेंद्र सिंह,गोरा कुमार, गौरव, अंकित गुप्ता, राहुल प्रजापति, कौशल सोनी, भूपेंद्...