बरेली, जनवरी 30 -- बरेली। आवारा पशुओं का रेल ट्रैक पर आना ट्रेनों के संचालन में बड़ी बाधा बन रहा है। आयेदिन घटनाएं हो रही हैं। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे नवाबगंज क्षेत्र में बिजौरिया रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ। जिसमें गायों का झुंड शक्तिनगर से टकनपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस से टकरा गया। जिसे दो गायों की मौत हो गई। अन्य गायें इधर-उधर भाग गईं। अधिकारी मौके पर पहुंचे। गायों के अवशेष हटाए गए, तब ट्रेन पौन घंटा देरी से रवाना कराई गई। रेलवे के मुताबिक, त्रिवेणी एक्सप्रेस गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे बिजौरिया रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी। त्रिवेणी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने देखा, काफी गायें रेल पटरी के इधर-उधर चर रही हैं। अचानक से कई गायों का झुंड पटरी पर पहुंच गया। लोको पायलट ने हॉर्न बजाया। इमरजेंसी ब्रेक लिये। इतनी देर में दो गायें बर...