गंगापार, सितम्बर 7 -- विद्युत उपकेन्द्र बिजौरा से की जाने वाली बिजली सप्लाई सही न होने से उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात की तीन बजे से बंद सप्लाई दोपहर एक बजे के लगभग चालू हो सकी है। कई घंटे बिजली ठप होने से उपभोक्ता इस उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। दिन चर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त रही। बिजौरा गांव के देवी प्रसाद मिश्र, तरवाई गांव के राकेश पांडेय सहित संबधित गांवों के बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि तीन दिन पहले बिजली फाल्ट की वजह से 18 घंटे से अधिक बिजली बाधित रही, अब दोबारा फिर उपकेन्द्र के दस एम बी ए ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई, जब ट्रांसफार्मर ठीक किया गया तो बिजौरा गांव के पास नाले से गुजर रहे तीन पोल के तार टूट कर गिर गए, जिसे ठीक करने में कई घंटे के समय लग गया। लोगों का कहना है कि जब से नए जेई मांगे राम ने बिजौर...