बागेश्वर, मार्च 7 -- 11वीं लैंडस्केप फोटोग्राफी और एस्ट्रो फोटोग्राफी कार्यशाला दूसरे दिन भी जारी रही। इसमें विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिभागियों ने समीप बिजोरिया गांव और उसके आसपास के खूबसूरत नजरों को अपने कमरों में कैद किया। उमेश गोगना के सानिध्य में सभी प्रतिभागियों ने बिजोरिया के पास गांव की खूबसूरती को कमरे में कैद करने का अभ्यास किया। गोगना जो की एस्ट्रो फोटोग्राफर हैं, ने सभी प्रतिभागियों को तकनीकी सिखाई। सुबह तीन बजे स्पॉट पर पहुंचकर आसमान पर नजर आ रहे मिल्की वे को अपने-अपने कैमरा में कैद करने में सफल रहे। संस्था के अध्यक्ष थ्रीश कपूर ने कौसानी के महत्व के बारे में बताया। प्रोडक्ट फोटोग्राफी एक्सपर्ट गुरदास ने टेबल टॉप एवं प्रोडक्ट फोटोग्राफी पर व्याख्यान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...