बलिया, सितम्बर 16 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए बीएसएफ जवान बिजेन्द्र बहादुर सिंह के शहादत दिवस पर सोमवार को उनके पैतृक गांव नारायनपुर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा फूल चढ़ाकर लोगों ने श्रद्धांजलि दी और सभा किया। एनसीसी कैडेट व स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट निकाला तथा शहीद को सलामी देकर नमन किया। बीएसएफ जवान स्व. सिंह वर्ष 2017 में जम्मू-कश्मीर के अररिया सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सैनिकों द्वारा रक्षा के लिए किए गए बलिदान और परिश्रम के बदौलत ही आज भारत देश सुरक्षित है। हम सभी को शहीद के बलिदान से प्रेरणा लेकर देश व समाज के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह ने कहा कि शहीद बिज...