फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- पलवल, संवाददाता। बिजेंद्र हत्या मामले में पुलिस की करीब चार टीम आरोपियो की तलाश में जुटी है। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में दबिश दे रही है। अधिकारियों का दावा है कि सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे। गौरतलब है कि गांव काशीपुर में सोमवार सुबह करीब दस बजे किसान बिजेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी श्यामवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ खेतों से चारा लेकर लौट रही थीं, तभी गांव के ही पप्पू के पुत्र दिपांशु, तुषार, कुलदीप व 15-20 अन्य लोग हाथों में हथियार लेकर रास्ते में आ गए और उन्हें घेर लिया। आरोप है कि आरोपियों ने बिजेंद्र पर अंधाधुंध फॉयरिंग शुरू कर दी, जिसमें उन्हें पांच-छह गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी श्यामवती ने आरोप लगाया कि जब वह अपने पति को बचाने लगे तो आरोपियों ने ...