नवादा, जून 3 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता नवादा जिले के धमौल थाना अंतर्गत बिजूबिगहा गांव के एक युवक की तमिलनाडु के कोयंबटूर में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। युवक बिजूबिगहा के सुनील पासवान का 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार था। वह कोयंबटूर में अपने भाई सुधांशु एवं चचेरा भाई नीतीश के साथ रहता था और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसकी लाश उसके किराए के मकान के बाथरूम में रस्सी पर झूलती मिली। हालांकि उसका दोनों पैर जमीन को छू रहा था। पैर भी मुड़ा हुआ था। इससे यह प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए रस्सी से टांग दिया हो। घटना 31 मई की बताई जा रही है। उसका भाई सुबह ड्यूटी पर गया था, जबकि नीतीश घर में सो रहा था। नीतीश और मृतक सूरज नाइट ड्यूटी करता था। उसके भाई सुधांशु को संध्या 5 बजे घटना की सूचना मिली। सूचना...