बोकारो, जून 3 -- चास प्रतिनिधि। बिजुलिया पंचायत के मुखिया बासूदेव रजवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को आद्रा डिविजन के अपर रेल प्रबंधक से मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिजुलिया रेल फाटक के पास रोब निर्माण कराने व निर्माण तक फाटक को ओपेन डोर के रूप में संचालित करने की मांग शामिल है। इस बाबत मुखिया ने बताया कि बिजुलिया रेल फाटक को क्लोज डोर के रूप में संचालित करने से 30 गांव से अधिक गांव प्रभावित होता है। मामलें पर ग्रामीणों की ओर से संयुक्त हस्ताक्षारित आवेदन देकर फाटक के सटे रोब का निर्माण व निर्माण तक फाटक को ओपेन डोर के रूप में संचालित करने की मांग किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...