बोकारो, अगस्त 2 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड बिजुलिया पंचायत के मुखिया बासूदेव रजवार ने बोकारो डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए पंचायत के सरकारी जमीन को भू माफियाओं से बचाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही प्रतिलिपि झारखंड के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, चास अंचलाधिकारी सहित अन्य को दिया है। मुखिया ने कहा कि सिंदूरपेटी में एक एकड़ 63 डिसमील गैर आबाद और हरिजन युगल तुरी के नाम से एक एकड़ बंदोवस्त जमीन को भू माफियाओं की ओर से अवैध रूप से कब्जा पर जांच के साथ कार्रवाई की मांग की। मुखिया ने बताया कि सरकारी विद्यालय, आंगनबॉडी व सिंदूरपेटी के कुछ भूमिहीन लोगों को दान पत्र में एक-एक एकड़ जमीन में बंदोवस्त किया गया था। लेकिन वर्षो से भू माफियाओं ने इन गैर आबाद जमीन व भूमिहीन को मिले बंदोवस्त जमीन को जबरन कब्जा कर अवैध तरीके से कई प्रकार के खनन कार्य जबरन और बलवस्...