रामगढ़, नवम्बर 18 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। बिजुलिया तालाब परिसर इन दिनों लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान है। ताज़ा मामले में तालाब के दूसरे छोर से कास्ट आयरन के छह लैंप पोस्ट चोर उखाड़कर ले गए। चोरों ने पीलर खोलकर लैंप पोस्टों को आसानी से उड़ा लिया। इससे पहले इन सभी पोलों से लगे बल्ब भी चोरी हो चुके थे। अब बचे हुए पोल को चोरों ने निशाना बनाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब परिसर में लगे बैंचों के पत्थर, शौचालय से नल और अन्य सामान भी गायब हो चुके हैं। लगातार हुई चोरी के कारण पूरी तालाब परिसर रात में अंधेरे में डूब जाता है। एकमात्र मास्ट लाइट भी लंबे समय से खराब पड़ी है, जो जलती ही नहीं है। अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों का शाम होते ही तालाब परिसर में जमावड़ा लग जाता है। लोगों ने कहा कि अंधेरे और सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण ...