रामगढ़, जुलाई 13 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। शहर के बिजुलिया तालाब रोड में रानी सती मंदिर के पास 'शाटिका बुटीक' का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन आजसू बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय सदस्य एनके गुप्ता की माता सीता देवी ने दीप जलाकर और फीता काटकर किया। इस अवसर पर बुटीक की संचालिका तारा गुप्ता ने बताया कि उनकी बुटीक में किफायती दर पर हर रेंज की मॉर्डन साड़ियां और सूट उपलब्ध है। उद्घाटन के मौके पर ख़रीदारी में 20 प्रतिशत की छूट भी दी गई। मौके पर मुख्य रूप से व्यवसायी अनिल गुप्ता, आजसू बुद्धिजीवी मंच केंद्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र मोदी, भारत सरकार में डीजीएम श्वेता गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षक रामेश्वर प्रसाद, सत्यनारायण राय, जितेंद्र प्रसाद, जितेंद्र उर्फ डब्लू, देवेन्द्र शरण, बैजनाथ प्रसाद, शत्रुधन प्रसाद, राहुल गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, जगमीत सिंह, नरेंद्र प्रसाद, डोमेन...