रामगढ़, सितम्बर 8 -- रामगढ़ । शहर के ऐतिहासिक और अति प्राचीन बिजुलिया तालाब की बदहाल स्थिति लंबे समय से लोगों की चिंता का कारण बनी हुई है। चारों ओर फैली झाड़ियां, गंदगी और अतिक्रमण तालाब की खूबसूरती को ढक चुके थे। ऐसे में जारा टोला निवासी पूर्व आर्मी सैनिक अरूण महतो ने स्वयं आगे बढ़कर तालाब की सफाई का बीड़ा उठाया है। उनकी पहल से स्थानीय लोगों में एक नई उम्मीद जगी है। बिजुलिया तालाब न केवल शहर की शान है, बल्कि सैकड़ों लोगों के लिए जीवनशैली का अहम हिस्सा भी है। यहां प्रतिदिन सुबह और शाम मॉर्निंग वॉक, एक्सरसाइज और योग करने वालों की भीड़ रहती है। स्वच्छ और हरियाली से आच्छादित वातावरण में लोग अपनी दिनचर्या की शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन तालाब की दुर्दशा और झाड़ियों के जमघट ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...