लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- बिजुआ। खीरी। बिजुआ।ब्लाक की न्याय पंचायत पड़रिया तुला के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राधनपुरवा उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद और ऊंची कूद सहित विभिन्न खेलों में किया। 400 मीटर दौड़ में राधनपुरवा के अभिषेक और बालिका वर्ग में पड़रिया तुला की गरिमा ने जीत हासिल की। 200 मीटर दौड़ में राधनपुरवा के अभिषेक और रड़ा बाजार की शिफा बानो विजयी रहे। ऊंची कूद में पड़रिया तुला के आशीष और बालिका वर्ग में पड़रिया तुला की सनूमा बानो ने बाजी मारी। कबड्डी के बालक वर्ग में पड़रिया तुला की टीम विजेता ...