लखीमपुरखीरी, अगस्त 5 -- लखीमपुर संवाददाता। पंचायत चुनाव से पहले ग्राम पंचायत, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के जारी अनंतिम परिसीमन पर मांगी गई आपत्तियों का समय पूरा हो गया है। बिजुआ में जिला पंचायत के दो वार्डों पर दो आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। आपत्तियों का निस्तारण अब गठित कमेटी करेगी इसके बाद फाइनल परिसीमन जारी किया जाएगा। भीरा नगर पंचायत बनने और धौरहरा के जुगनूपुर की आंशिक जनसंख्या धौरहरा नगर पंचायत में शामिल होने के बाद परिसीमन जारी किया गया है। इस पर मांगी गई आपत्तियों का समय पूरा हो गया है। दो आपत्तियां आई हैं। पिपरिया गंगा गांव में रहने वाले लखवीर सिंह ने दाखिल आपत्ति में लखरावां व गोधिया गांव को पंचम वार्ड से हटाकर चतुर्थ में शामिल करने की मांग की है। इसके अलावा मूड़ा सवारा में रहने वाले कश्मीर सिंह ने रुद्रपुर गुलरिया को चतुर्थ स...