लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- पंचायत चुनाव से पहले ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत वार्ड परिसीमन की सूचना निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी से मांगी है। इसके लिए बाकायदा शेड्यूल जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एसडीएम, बीडीओ व अपर मुख्य जिला पंचायत से निर्धारित समय सारिणी के अनुसार वार्ड परिसीमन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। परिसीमन का असर बिजुआ ब्लॉक व धौरहरा में पड़ेगा। बिजुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत भीरा नगर पंचायत बनी थी। भीरा की करीब बीस हजार से ज्यादा की आबादी नगर पंचायत में शामिल हो चुकी है। बिजुआ में जिला पंचायत वार्ड परिसीमन किया जाएगा। वहीं धौरहरा नगर पंचायत के विस्तार में जुगनूपुर की 5641 आबादी व ग्राम पंचायत अमेठी का राजस्व ग्राम गोरखापुर नगर पंचायत में शामिल हो गया। गोरखापुर की जनस...