बिहारशरीफ, जून 26 -- बिजिंग में हरनौत के झंडू ने पैरा पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड कप में जीता कांस्य 192 किलो वजन उठाकर दुनिया में मनवाया अपनी ताकत का लोहा फोटो: झंडू : बीजिंग में कांस्य पदक जीतने के बाद खुशी के क्षणों में हरनौत के पैरा पावरलिफ्टर झंडू कुमार। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। हरनौत बाजार निवासी पैरा पावरलिफ्टर झंडू कुमार ने चीन के बीजिंग में पैरा पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने पुरुषों के 80 किलोग्राम वर्ग में 192 किलोग्राम वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की। उनकी इस जीत पर बिहार और नालंदा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने खुशी जताते हुए इसे युवाओं के लिए प्रेरणा बताया है। कोच कुंदन पांडेय ने कहा कि यह जीत भारत में पैरा-खेलों को नई दिशा देगी। झंडू की इस सफलता पर पूरे इलाके में जश्न का माहौल है और लोग उन्हें ल...