रामपुर, जून 17 -- स्वार-बाजपुर मार्ग पर नगर पंचायत नरपतनगर और ग्राम बिजारखाता में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद अब प्रशासन ने बिजारखाता से मसवासी मार्ग पर भी अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी है। सोमवार को एसडीएम अमन देओल और कोतवाल प्रदीप कुमार मलिक दलबल के साथ ग्राम बिजारखाता पहुंचे और अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। प्रशासनिक चेतावनी के बाद से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। रविवार को लोक निर्माण विभाग संग पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने बिजारखाता से मसवासी मार्ग पर सड़क की विधिवत नपत कराई और अतिक्रमण की जद में आने वाले मकानों व दुकानों को चिन्हित किया था। प्रशासनिक चेतावनी के बाद भी सोमवार को अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण हटाने की शुरुआत नहीं की जिसे देख अधिकारियों ने नाराजगी जताई। एसडीएम अमन देओल ने...