रामपुर, जुलाई 21 -- क्षेत्र के गांव बिजारखाता में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के बाद एक साइड नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि नाला निर्माण में कोताही बरती जा रही है। बीच-बीच में कुछ जगह निर्माण छोड़कर आगे जाकर नाले का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही नाला छोटा बनाया जा रहा है, जिससे बारिश में फिर से सड़क पर जलभराव की समस्या से ग्रामीणों को जूझना पड़ेगा। ग्रामीणों ने नाला निर्माण का कार्य मानक के अनुरुप न करने का ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत डीएम से की है। उन्होंने मामले में जांचकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं में पवन चंद्रा, बंटी, राजू, अमर सिंह, अनिल कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...