रामपुर, नवम्बर 25 -- चौकी क्षेत्र के गांव बिजारखाता में मंगलवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को तत्काल उत्तराखंड के बाजपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, बिजारखाता गांव निवासी मोहम्मद नबी बाइक से मुख्य मार्ग होते हुए अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान स्वार की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक उनकी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोहम्मद नबी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया। फिलहाल, अभी किसी भी पक्ष ने इस मामले में तहरीर नहीं दी है। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घाय...