रामपुर, जून 16 -- क्षेत्र के गांव बिजारखाता में स्वार-बाजपुर मार्ग के प्रस्तावित चौड़ीकरण कार्य के तहत प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया रविवार को शुरू हो गई। स्थानीय लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण की जद में आए अपने मकानों और दुकानों के हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया। प्रशासन ने बीते दिनों सड़क चौड़ीकरण की योजना के अंतर्गत जिन मकानों और दुकानों का कुछ हिस्सा अतिक्रमण की जद में आ रहा था। उन पर लाल निशान लगाकर अतिक्रमण चिन्हित किया था। साथ ही मकान और दुकान मालिकों को नोटिस जारी कर समय सीमा के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों और व्यापारियों में हलचल मच गई। रविवार को कई लोगों ने खुद ही अपने मकान और दुकानों के आगे के हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया जिससे प्रशासन की कार्रवाई की नौब...