बदायूं, जुलाई 31 -- बदायूं, संवाददाता। विद्युत निगम के संविदा कर्मी आए दिन करंट लगने से होने वाले हादसों का शिकार हो रहे हैं। अब तक कई संविदा कर्मियों की करंट लगने से मौत हो चुकी है। ऐसे में अधिकारियों ने संविदाकर्मियों को सेफ्टी किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिले के विभिन्न बिजलीघरों पर तैनात संविदा कर्मियों द्वारा लंबे समय से सेफ्टी किट उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। स्थानीय स्तर पर अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बारिश के मौसम में भी संविदा कर्मियों से बिना सेफ्टी किट के काम लिया जा रहा है। बिना दास्ताने पहने कर्मचारी खंभे पर चढ़कर काम कर रहें हैं। बारिश के मौसम में बिना सेफ्टी किट के काम करना कर्मचारियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। शनिवार को भी कचहरी बिजलीघर पर तैनात एक संविदाकर्मी करंट लगने से बुरी तरह झुल...