मेरठ, अक्टूबर 9 -- एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने कहा कि आरडीएसएस महत्वकांक्षी योजना विद्युत प्रणाली सुदृढ़ीकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगी। रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के अन्तर्गत कराए गए कार्य एवं अन्य सुधार से पश्चिमांचल के 14 जिलों में एटीएंडसी हानियों में 11.91 प्रतिशत की कमी आई है। एमडी ईशा दुहन ने बताया कि पश्चिमांचल के 14 जिलों में 634 फीडर का पृथक्कीकरण का कार्य किया गया, जिसके अन्तर्गत 167487 नये पोल लगाये गये। 17422.04 किमी कन्डक्टर लगाया। 560.75 किमी एबी केबिल लगाया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षमता के 1882 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाए। 303 फीडरों के विभक्तिकरण का कार्य कराया, जिसमें 25111 नये पोल लगाये गये। 756 जर्जर एचटी लाइनों का तार बदलने का कार्य किया, जिसमें 69358 नये पोल लगाये गये एवं 15391.02 कि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.