नोएडा, जुलाई 21 -- ग्रेटर नोएडा। मानसून के दौरान बिजली से होने वाले हादसों से बचाव के लिए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) विशेष अभियान चला रही है। इसके लिए चार टीमों का गठन किया गया है। प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि टीम ग्रामीणों के साथ स्कूली छात्र- छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जागरूक कर रही है। इसके लिए नुक्कड़ नाटक सहित अन्य माध्यमों का सहारा लिया गया। नुक्कड़ नाटक में विद्युत सुरक्षा से जुड़े अलग-अलग विषय शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...